अनूप ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस पहले ही उतर चुकी है मैदान में छंटनी प्रक्रिया आज
इंडिया न्यूज, मनाली:
(Nominations) होटल एसोसिएशन मनाली के चुनाव से यहां चहल पहल बढ़ गई है। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भाजपा की ओर से मुकेश ठाकुर ने अध्यक्ष, रोशन लाल ने उपाध्यक्ष, निहाल ठाकुर ने महासचिव, मान चन्द ने सहसचिव, संगत राम ने कोषाध्यक्ष के लिए जबकि चमन ठाकुर ने प्रेस सचिव के लिए नामांकन भरा।
कांग्रेस समर्थित टीम पहले ही मैदान में उतर गई है। कांग्रेस समर्थित टीम में अनूप ठाकुर ने अध्यक्ष पद के लिए जबकि धर्म पाल उपाध्यक्ष, महासचिव अजय ठाकुर, सह सचिव गौतम ठाकुर, कोषाध्यक्ष के लिए मान चन्द ठाकुर व गौरव ठाकुर ने जबकि प्रेस सचिव के लिए मनु शर्मा ने अपना नामांकन भरा है।
नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा समर्थित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश ठाकुर व उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि मनाली में पर्यटन को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता है। होटल एसोसिएशन के सभी सदस्यों की समस्या का समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम योजनाओं को फाइलों में समेटने के बजाए धरातल में उतारने के प्रयास करेंगे। मुकेश ने कहा कि उनकी टीम को सभी सदस्यों का सहयोग मिल रहा है। कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनूप ठाकुर ने कहा कि दो बार अध्यक्ष रहकर होटल संचालकों सहित समस्त स्टेक होल्डर्स की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया है। बहरहाल, होटल एसोसिएशन के चुनाव के चलते भाजपा कांग्रेस आमने सामने आ गई है। दोनो टीमें चुनाव प्रचार में जुट गई है।