Madhya Pradesh Accident: मध्यप्रदेश में गुरुवार देर रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा बैतूल जिले के झल्लार थाने के पास बीते दिन देर रात में हुआ। गुरुवार देर रात करीब सवा 2 बजे खाली बस से एक टवेरा कार टकरा गई। इस हादसे में 11 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आपको बता दें कि इस हादसे में मरने वालों में 4 महिलाएं, 5 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं। सभी मृतक झल्लार गांव के ही हैं। हादसे की जानकारी देते हुए बैतूल एसपी सिमला प्रसाद ने कहा कि में बैतूल के झल्लार से सभी अमरावती के एक गांव मे 20 दिन पहले मजदूरी करने गए थे। गुरुवार रात करीब 9 बजे अमरावती से झल्लार के लिए रवाना हुए थे। रात करीब 2 बजे चालक को झपकी लग गई। जिससे कार सीधे बस में घुस गई। ये हादसा काफी भीषण था। कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

पीड़ित परिवारों को मिलेगी सहायता राशि

बता दें कि यह हादसा बेहद भयावह था। एक्सीडेंट के शवों को काटकर गाड़ी से बाहर निकालना पड़ गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल मामले की जांच जारी है। डीएम और एसपी ने हादसे से पीड़ित परिवारों को को सहायता राशि देने की बात कही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैतूल में हुए दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है। पीएम ने सभी 11 मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख की राशि देने की बात कही है। साथ ही घायलों के परिवारों को 50 हजार रुपये देने सहायता राशि देने की घोषणा की है।

मध्यप्रदेश सरकार ने की राहत राशि देने की घोषणा

बैतूल हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जाहिर किया है। सीएम ने राहत राशि देने की घोषणा की है। मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से हादसे में जान गंवाने वाले 11 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि और पीड़ित के परिवारों को 10 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। हादसे को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Also Read: सुप्रीम कोर्ट में दर्ज हुई दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण की याचिका, इस दिन होगी सुनवाई