Covid-19 : Second dose has been given to 50% of the population in Himachal

इंडिया न्यूज, शिमला:
Covid-19 : हिमाचल में अब तक 50 फीसदी से अधिक पात्र आबादी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने के लिए निर्धारित लक्ष्य 55.23 लाख के मुकाबले अब तक 27,82,30 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। प्रदेश ने पहली खुराक लगाने के लक्ष्य को हासिल करने में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने में भी सबसे पहले यह लक्ष्य हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि पात्र आबादी को दूसरी खुराक लगाने के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रभावी रणनीति बना टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है।

Also Read : COVID-19 : ब्रिटेन से आए 700 यात्री किए क्वारंटाइन

बचे पात्र भी दूसरी डोज तय समय पर लगवाएं

प्रवक्ता ने कोविड महामारी से बचाव के दृष्टिगत सभी पात्र लोगों, जिनकी पहली खुराक लगाने के बाद दूसरी खुराक लगाने के लिए निर्धारित समयावधि पूरी हो गई है, से दूसरी खुराक लगवाने के लिए आगे आने का आग्रह किया है, ताकि राज्य की संपूर्ण पात्र आबादी का टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने लोगों से कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कोविड अनुरूप व्यवहार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया है।

Connact Us: Twitter Facebook