Mumbai Court: मुंबई की एक कोर्ट से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। अंडरवर्ल्ड डाउन दाऊद इब्राहिम की गैंग का एक साथी गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला अदालत में एक बोतल में मरे हुए मच्छर लेकर पहुंच गया। कोर्ट में गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला ने बोतल दिखाते हुए कहा कि मच्छरों ने जेल के अंदर बहुत परेशान कर रखा है। इसलिए उसे मच्छर से बचने के लिए एक मच्छरदानी दी जाए। मगर अदालत ने गैंगस्टर की याचिका को खारिज कर दिया है।

आपको बता दें कि 2020, जनवरी में गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला का गिरफ्तार किया गया था। महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून व अन्य धाराओं में उस पर मामला दर्ज है। एजाज साल 2020 से ही नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद है। बता दें कि उसने हाल ही में मच्छरदानी की मांग करते हुए अदालत में एक याचिका दायर की थी।

कोर्ट में पहुंचा मच्छरों से भरी बोतल लेकर 

एजाज ने याचिका दायर करते हुए कहा था कि उसे जब शुरू में जेल भेजा गया था तब उसे मच्छरदानी दी गई थी। मगर बाद में उससे मच्छरदानी वापस ले ली गई थी। अदालत में वह गुरुवार को मच्छरों से भरी बोतल पहुंचा और बोला कि कैदियों को हर रोज इस परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इन कारणों के चलते वापस ली गई मच्छरदानी

जानकारी दे दें कि एजाज से जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों को लेकर मच्छरदानी वापस ले ली थी। अधिकारियों द्वारा उसकी याचिका का विरोध किया गया। जिसके बाद अदालत ने कहा कि ओडोमोस और अन्य मच्छर भगाने वाली दवाओं का याचिकाकर्ता इस्तेमाल कर सकता है। बताते चले कि गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला के अलावा तलोजा जेल के कई कैदियों ने इस समस्या को लेकर आवेदन दायर किया है।

Also Read: मध्यप्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, कार-बस की भयावह टक्कर से 11 मजदूरों की मौत