Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में होली के दिन जापानी युवती के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ युवक जापानी युवती को रंग लगा रहे हैं, इस दौरान वह असहज दिखाई दे रही है। वहीं एक युवक उसके सिर पर अंडा फोड़ देता है। जिस पर लड़की ‘बाय-बाय’ बोलती नजर आती है। मगर इसके बावजूद भी वो लड़के उसके साथ बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं।
महिला आयोग ने की FIR की मांग
दिल्ली पुलिस ने इस घटना को लेकर कहा, “हम जांच कर रहे हैं।” इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि वह मामले की तहकीकात कर रही है कि कहीं ये वीडियो पुराना तो नहीं है। वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि वह इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस भेज रही हैं कि वह वीडियो देखकर युवती के साथ बदतमीजी करने वाले को गिरफ्तार कर लें। स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि किसी विदेशी महिला के साथ होली के दिन ऐसा हो रहा है। वहीं इस मामले का वीडियो ट्वीट करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
घटना को लेकर डीसीपी ने कहा-
वहीं इस घटना को लेकर डीसीपी संजय कुमार ने कहा है कि फिलहाल वीडियो देखा जा रहा है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि ये मामला पहाड़गंज का है। उन्होंने कहा कि हालांकि ये चेक किया जा रहा है कि मामला पुराना है या अभी का है। डीसीपी ने कहा, “पहाड़गंज थाने में ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है कि किसी विदेशी महिला ने एफआईआर कराई हो। हमने जापानी एंबेसी से बात की लेकिन उन्होंने भी ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है। हमने पुलिसकर्मियों को कहा है कि पहाड़गंज में जो भी जापानी लोग रह रहे हैं, उनकी डिटेल्स निकाली जाएं।”
Also Read: पीएम मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार प्रचार करने पर अनुराग ठाकुर ने न्यूयॉर्क टाइम्स पर जताई नाराजगी