Earthquake in Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर में आज रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि ये झटके काफी हल्के महसूस हुए। खबर के अनुसार, दोपहर 12 बजकर 54 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर सेक्ल पर भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था। अलीराजपुर, धार और बड़वानी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

किसी नुकसान की नहीं मिली कोई सूचना

हालांकि, किसी भी प्रकार के कोई नुकसान की अभी तक सूचना नहीं सामने आई है। अपने घरों पर लोगों ने चीजों को हिलते हुए देखा, तब पता चला कि ये भूकंप के झटके हैं। जिसके बाद लोग भूकंप के डर से अपने घरों से बाहर आ गए। कुछ देर के लिए भूकंप के इन झटकों से काफी डर गए थे। लेकिन बाद में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

Also Read: Shivsena Row: उद्धव ठाकरे से पहले शिंदे गुट पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, शिवसेना की शाखाओं पर बनाए है नजर

Also Read: देवकीनंदन ठाकुर का विवादित बयान, कहा- ‘जनसंख्या कानून से पहले हिंदू अपनी गोद में खिलाएं 5-5 बच्चे’