Fighting On Religious Place
इंडिया न्यूज, धर्मशाला:
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में पंजाब के अमृतसर के मजीठा से आये यात्रियों और मंदिर के पुजारी व सुरक्षा गार्ड के बीच मारपीट हो गई, जिसमें कई यात्रियों को चोटें आई हैं। इससे नगर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। आपसी मारपीट में कई लोगों को चोटें लगी हैं।
हुआ यूं कि मंदिर में शयन आरती चल रही थी। तभी पंजाब के अमृतसर के मजीठा से आये यात्रियों व मंदिर में तैनात पुजारी और सुरक्षा गार्ड के साथ उनकी मंदिर बंद करने को लेकर कहासुनी हो गई। मंदिर परिसर में दोनों पक्ष पंजाब से आये श्रद्धालु और शयन आरती करवा रहे पुजारी के बीच मारपीट की नौबत आ गई। श्रद्धालुओं का आरोप है कि यहां दर्शनों के लिउ उन्हें मंदिर बंद करने के समय को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। वह लोग चाहते थे कि शयन आरती देखें। लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुजारी और सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान शयन आरती में तैनात पुजारी व सुरक्षा गार्ड और कुछ यात्रियों को भी चोटें लगीं। लहूलुहान हुए लोग अपना ईलाज कराने के लिए बस अड्डे पर पहुंचे ही थे कि पीछे से मंदिर में शयन आरती कर रहे पुजारी और गार्ड के साथ कुछ समर्थक वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों में यहां एक बार दोबारा से मारपीट हो गई। इस दौरान वहां जुटे लोगों ने श्रद्धालुओं को बुरी तरह पीटा व कई लोग लहूलुहान हो गये। इसक बाद महौल तनावपूर्ण होने की वजह से आसपास के दुकानदार भी भाग गए। लेकिन कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद मामले को शांत को कराया गया। उसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। ज्वालामुखी थाना से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों की शिकायतें आई हैं। जांच के बाद ही मामला दर्ज होगा।
Connect With Us : Twitter Facebook