Himachal Road Accident
इंडिया न्यूज, शिमला
Himachal Road Accident : हिमाचल के जिले चंबा में रविवार की सुबह एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। बस सड़क से नीचे लुढ़क जाने के कारण उसमें सवार करीब 40 लोगों को चोटें आर्इं। हादसे का पता लगते ही चंबा प्रशासन, पुलिस और आसपास के इलाकों से लोग मौके पर पहुंचे। वहीं फिलहाल घायलों का चंबा के मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार हादसा चंबा-भरमौर मार्ग पर हादसा उस समय हुआ जब बस लिल्ह से वाया धारवाला होकर चंबा जा रही थी। करियां से 3 किलोमीटर आगे सरेई नाले के पास जैसे ही बस पहुंची तो अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से नीचे जा गिरी। फिलहाल हादसे में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है। वहीं एएसपी चंबा विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि धरवाला से चंबा जा रही निजी बस हादसे का शिकार हुई है जिसमें करीब 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
(Himachal Road Accident)