Imagination of Self-Reliant India Incomplete without Manipur
इंडिया न्यूज, मणिपुर :
Imagination of Self-Reliant India Incomplete without Manipur : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के तहत मणिपुर के उखराल में जनसभा को संबोधित किया। बोले, मणिपुर के सहयोग के बिना हम आत्मनिर्भर भारत की सफलता की कल्पना नहीं की जा सकती है। भाजपा सरकार मणिपुर के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, जबकि अन्य पार्टियां अपना व परिवार का भला करने में लगी है।
मणिपुर के भविष्य का होगा निर्माण Imagination of Self-Reliant India Incomplete without Manipur
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में हाईवे के निर्माण के लिए कई परियोजनाओं का एलान किया जा रहा है। ये चुनाव किसी भी राजनीतिक दल का भविष्य बनाने नहीं जा रहे हैं, बल्कि मणिपुर के भविष्य का निर्माण करने जा रहे हैं। भाजपा आम जनता की पार्टी है, हम पूरे देश के बारे में सोचते हैं, हमने कभी भी उत्तरपूर्व के साथ भेदभाव नहीं किया।
वर्तमान में गणबंधन की सरकार
मणिपुर में 28 फरवरी और पांच मार्च को दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे। यहां इस समय मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की अगुवाई में भाजपा की अपने क्षेत्रीय सहयोगी दलों के साथ गठबंधन की सरकार है।
Connect With Us : Twitter Facebookhttps://latest.indianews.in/bihar/rjd-decision-created-a-ruckus-in-the-party/