India News (इंडिया न्यूज़), Jaipur Kidnapping: राजस्थान की राजधानी जयपुर में घर के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया। गुरुवार शाम को हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक महिला और एक बच्ची बच्ची को पैदल ले जाती नजर आ रही है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू कर दी है।
सेक्टर-45 पावर हाउस के पास रहने वाले रतन सिंह ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ किराए पर रहकर मजदूरी करते हैं। गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे उनकी ढाई साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी। खेलते-खेलते मासूम अचानक गुम हो गई। इधर-उधर तलाश करने पर भी बच्ची नहीं मिली। परिचितों और रिश्तेदारों से जानकारी जुटाने पर भी बेटी नहीं मिली।
रेवन्ना केस में हुई एक और खुलासा, सबूत मिटाने के लिए किया महिला का अपहरण
गुरुवार शाम छह बजे की सीसीटीवी फुटेज
मासूम की तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी जांच शुरू कर दी है। इसी बीच पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। इस फुटेज में एक महिला और एक लड़की मासूम बच्ची का हाथ पकड़कर उसे ले जाती नजर आ रही हैं। यह सीसीटीवी फुटेज गुरुवार शाम करीब 6 बजे की है।