इंडिया न्यूज, श्रीनगर, (Jammu Kashmir Encounter): जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने आज फिर तीन आतंकियों को मार गिराया। नियंत्रण रेखा से सटे जुमागुंड मे आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। तीनों आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए थे। मारे गए तीनों दहशतगर्द आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हैं।
हथियार-गोलाबारूद और आपत्तिजनक चीजें बरामद
IGP (Kashmir) Vijay Kumar (file photo)
आईजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक चीजों के अलावा हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। मारे गए आतंकियों की अब तक पहचान नहीं हुई है। विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों को घुसपैठ के कुछ ही देर बाद मार गिराया गया जो बडी कामयाबी है। उन्होंने इसके लिए पुलिस और सेना बधाई दी।
ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर शुरू किया था तलाशी अभियान
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जुमागुंड के कुछ लोगों ने गांव के बाहर संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस आधार पर बिना वक्त गंवाए सेना के साथ तलाश अभियान शुरू कर दिया। इस बीच एक स्थान पर सुरक्षा बलों और आतंकियों का जैसे ही सामना हुआ, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। आतंकियों को सुरक्षा बलों ने हथियार डालने को भी कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग सुरक्षा बलों की इस बात की अनदेखी करके फायरिंग जारी रखी।
Jammu Kashmir Encounter
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : कश्मीर में लगातार दूसरे दिन आतंकियों ने चलाई गोली, हमले में TV एक्ट्रेस की मौत, 10 साल का भतीजा घायल
ये भी पढ़े : यासीन मलिक को उम्रकैद, कश्मीर घाटी में बढ़ाई सुरक्षा, इन मामलों में है दोषी…
Connect With Us:- Twitter Facebook