India News (इंडिया न्यूज),Jammu News: जम्मू में आतंकियों से लोहा लेते हुए यूपी के आगरा का लाल शहीद हो गया। जिसने भी यह सुना स्तब्ध रह गया। घर पर शोक संवेदनाओं का तांता लग गया। अभी शुभम की शादी नहीं हुई थी।
शहर में शोक की लहर
यूपी के आगरा निवासी जिला शासकीय अधिवक्ता बंसत गुप्ता के कैप्टन शुभम गुप्ता के शहीद होने के बाद शहर में शोक की लहर छा गई। जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया। शोक में दीवानी में गुरूवार को न्यायिक कार्य नहीं होगा।
ढांढस बंधाने के लिए पहुंच लोग
कैप्टन शुभम के शहीद होने की खबर मिलने के बाद आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे समेत अन्य संस्थाओं से जुड़े लोग बसंत गुप्ता के घर पर ढांढस बंधाने के लिए पहुंच गए।वहीं कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने लिखा है कि दुख की इस घड़ी में वह शोकाकुल परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। फेसबुक और एक्स प्लेटफार्म के साथ शहर के व्हाटसएप ग्रुपों पर शोक संवेदनाओं का होड़ लगा गया।
शोक की लहर
शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता बसंत गुप्ता जिला शासकीय अधिवक्ता है। दीवानी में जब उनके बेटे के शहीद होने की खबर आई तो शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ अधिवक्ता हेमंत भारद्वाज ने बताया कि अधिवक्ता गुरूवार को न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।
युवा अधिवक्ता संघ के मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा ने बताया कि शुभम गुप्ता पिता के साथ कुछ समय पहले दीवानी आए थे। उनसे युवा अधिवक्ताओं ने मुलाकात की थी। वह बहुत ही हंसमुख थे। सभी अधिवक्ता उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
पहली पोस्टिंग ऊधमपुर में
सेना की सेवा में जाने की चाहत लिए शुभम ने सेंट जॉर्जेस इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की और उसके बाद राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और फिर देहरादून की इंडियन मिलिट्री एकेडमी (ndian Military Academy)में वर्ष 2015 में प्रवेश लिया था।वर्ष 2018 में उन्हें सेना में कमीशन मिला। बेहद जांबाज व निडर शुभम ने स्पेशल फोर्सेज की कठिन ट्रेनिंग की और सेना में कई ऑपरेशनों को अंजाम दिया। शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की पहली पोस्टिंग ऊधमपुर में थी।
सैन्य सम्मान के साथ विदाई
कैप्टन शुभम गुप्ता के शहीद होने की खबर बुधवार शाम को 7 बजे परिवार के पास आई थी। पहले शाम 4 बजे बताया गया था कि शुभम मुठभेड़ में घायल हो गए हैं। इस पर छोटे भाई ऋषभ परिवार के लोगों के साथ जम्मू के लिए रवाना हो गए थे। वह दिल्ली ही पहुंच पाए थे, तभी पता चला कि वह शहीद हो गए हैं। इस पर वो वापस लौट आए। शुभम के भाई नितिन गुप्ता ने बताया कि शहीद शुभम का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार शाम तक घर लाया जा सकता है। शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी।
ये भी पढ़े-
- Osama Bin Laden Letter: जंग के बीच ओसामा बिन लादेन का पूराना पत्र हुआ वायरल, अमेरिका को लिखा था…
- Rajasthan Election 2023: जारी हुआ BJP का संकल्प पत्र ; किसानों और महिलाओं को बनाया केंद्र