Kanjhawala Case: कंझावला केस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल नए साल के की रात दिल्ली के कंझावला में हुए हादसे को लेकर अंजलि की विसरा रिपोर्ट आ चुकी है।
विसरा रिपोर्ट आई सामने
दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि विसरा रिपोर्ट से पता चला है कि हादसे के समय अंजलि ने शराब पी रखी थी। बता दें कि 24 जनवरी को इस कि विसरा रिपोर्ट को रोहिणी की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने तैयार किया था।
जांच का हिस्सा है रिपोर्ट का नतीजा
लेकिन इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि इस रिपोर्ट का रिजल्ट चल रही जांच का ही एक हिस्सा है। हम इस मामले से जुड़े हर पहलु की जांच करने में लगे हुए हैं।
आरोपियों ने 12 किमी तक घसीटा
आपको जानकारी दे दें कि एक जनवरी को देर रात अंजलि अपनी दोस्त निधि के साथ रोहिणी के एक होटल में पार्टी करने के बाद घर लौट रही थी। इसी दौरान उसकी स्कूटी को रात करीब 2 बजे एक कार ने टक्कर मार दी। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद आरोपियों अंजलि को लगभग 12 किलोमीटर तक रोड पर घसीटते रहे, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। सुबह करीब 4 बजे युवती का शव कंझावला इलाके में सड़क किनारे पड़ा मिला। शव को देख एक चश्मदीद ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी।
ये भी पढ़ें: ‘आर्या 3’ का टीजर आया सामने, सुष्मिता सेन धांसू लुक में आईं नजर