Encounter Underway in Pampore
इंडिया न्यूज, जम्मू:

कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर उमर मुश्ताक खांडे सेना की घेराबंदी में फंस चुका है। यहां पंपोर के द्रंगबल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मुश्ताक को सेना ने घेर लिया है। वह श्रीनगर में दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल रहा है।

दरअसल, राजोरी और पुंछ जिलों के जंगलों में छिपे आतंकी घात लगाकर सेना पर हमले कर रहे हैं। पिछले 4 दिन में आतंकियों ने दो अलग-अलग जगह हमलों को अंजाम दिया, जिसमें सेना के 2 जेसीओ समेत 8 जवान शहीद हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह आपरेशन 5 दिन से चल रहा है। आखिरी 2 बार जिस तरह आतंकियों ने हमले किए हैं, उससे यह पता लगता है कि इन आतंकियों को खास तरह की ट्रेनिंग मिल रखी है। लेकिन सेना ने कश्मीर में आपरेशन आलआउट चला रखा है।

Connect With Us : Twitter Facebook