इंडिया न्यूज, शिमला।
Leopard Terror In Shimla शिमला में तेंदुए का आतंक इतना बढ़ गया है कि तेंदुए के हमले की यह दूसरी घटना है। जानकारी के अनुसार राम नगर एमसी वार्ड के डाउनडेल क्षेत्र में दिवाली की रात एक 5 साल का बच्चा घर के पास खेल रहा था कि इसी दौरान तेंदुआ मासूम को उठाकर ले गया। दूसरे बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिजन और मोहल्ले के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया। शहर के तीन थानों की पुलिस और वन्य प्राणी विभाग की टीमें तेंदुए और लापता बच्चे की तलाश में जुटी हैं।

नहीं लगा अभी तक बच्चे का सुराग (Leopard Terror In Shimla)

काफी ढूंढने के बाद भी बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। घटना से लोगों में काफी दहशत का माहौल है। डीएसपी शिमला (मुख्यालय) कमल किशोर वर्मा ने बताया कि लापता बच्चे की की लगातार तलाश की जा रही है। साथ लगते जंगल में तलाशी अभियान चल रहा है। अभी तक बच्चे का सुराग नहीं मिल पाया। बच्चे की पहचान योगराज (पांच) पिता केदार शर्मा निवासी दाड़लाघाट सोलन के रूप में हुई है। बता दें कि अगस्त में भी कनलोग से बच्ची को एक तंदुआ उठा ले गया था।

Also Read : Hyderabad Accident : बेकाबू ट्रक ने आटो को कुचला, छह की मौत

Also Read : POP Factory में जला रहे थे पटाखे, धमाके में 2 की मौत