Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला टीचर ने 4 पैरों वाली एक बच्ची को जन्म दिया है। यह पूरा मामला शहर के सिकंदर कम्पू मोहल्ले का है। 4 पैरों वाली बच्ची को जन्म देने वाली महिला का नाम आरती कुशवाहा है। डॉक्टरों का कहना है कि नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है। बुधवार को कमला राजा हॉस्पिटल में महिला ने बच्ची को जन्म दिया है। इस बच्ची का वजन 2.3 किलोग्राम है।
डॉक्टर्स रख रहे बच्ची की सेहत पर नजर
ANI के अनुसार, डॉक्टरों की एक टीम ने बच्चे के जन्म के बाद स्वास्थ्य की जांच की है। डॉक्टरों का इस संबंध में कहना है कि अबतक ऐसी क्यों होता है, इसकी वजह सामने नहीं आई है। मगर जब मां के गर्भ में भ्रूण अच्छे तरीके से विकसित नहीं हो पाता है, तो इस तरह की शारीरिक विकृतियां देखने को मिल सकती हैं। डॉक्टर डॉ आरकेएस धाकड़ ने जानकारी दी है कि “इस बच्ची के कमर के नीचे का हिस्सा 2 अतिरिक्त पैरों के साथ विकसित हुआ है। मगर बच्ची इनका इस्तेमाल नहीं कर सकती है।”
ऑपरेशन की मदद से हटाए जाएंगे निष्क्रिय पैर
डॉक्टर्स इस बात का पता लगा रहे हैं कि इसके अलावा बच्ची के शरीर में और कोई विकृति तो नहीं है। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर बच्ची स्वस्थ है तो ऑपरेशन की मदद से दोनों निष्क्रिय पैरों को हटा दिया जाएगा। फिलहाल यह सब जांच के बाद ही तय होगा।
Also Read: ‘सर’ नहीं बोलने पर सीनियर्स ने की छात्र की रैगिंग, तोड़ दी कंधे की हड्डी