Maharashtra Fire: महाराष्ट्र के नासिक में आज शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते रह गया है। नासिक में शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस के लगेज कंपार्टमेंट में शनिवार सुबह आग लगने से हडकंप मच गया है। अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन में यह आग करीब 8:43 पर देखी गई। जिसके बाद रेल के डिब्बे को आनन-फानन में ट्रेन से अलग करवाया गया। ताकि ट्रेन में आग न फैले। मध्य रेलवे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में यात्री डिब्बों तक आग नहीं पहुंच पाई। जिस वजह से ट्रेन में सफर कर रहे सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं।
मध्य रेलवे के सीपीआरओ का बयान
आपको बता दें कि मध्य रेलवे के सीपीआरओ की ओर से इस घटना को लेकर बयान जारी किया गया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि लगेज कंपार्टमेंट में लगी आग की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और रेलवे के अधिकारी और मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। बता दें कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। आग लगने की खबर मिलते ही लगेज कंपार्टमेंट को तुरंत अलग कर लिया गया।
Also Read: Twitter: कर्मचारियों की छंटनी पर सामने आया Elon Musk का बयान, ट्वीट कर बताई यह वजह