Fire in Kullu
इंडिया न्यूज, कुल्लू:
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित मलाणा गांव में आज तड़के भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसकी चपेट में 12 से 15 मकान आ गए। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक मलाणा गांव में आग तड़के करीब 3.30 पर लगी। आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
बताया गया है कि भीषण अग्निकांड में मलाणा में 25 से 30 घर जलकर राख हुए हैं और इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश स्टेट एमरजेंसी आॅपरेशन सेंटर ने बताया कि घटना से पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित कर दी गई है। बता दें कि कुल्लू के मलाणा गांव में पहले भी एक बार भीषण आग लग चुकी है, जिसमें करीब 100 घर जलकर राख हो गए थे।