India News(इंडिया न्यूज),Mumbai News: मुंबई में इन दिनों नवरात्रि के गरबे की धूम मची हुई है। नवरात्रि में ठगों ने ठगने का नया तरीका निकाला है। ठगों ने नवरात्रि के गरबे का सीजन पास दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की है। ऐसा मामला मुंबई के (MHB) पुलिस स्टेशन की हद में सामने आया है। जहां पर ठगों ने पास सस्ते दर पर दिलाने के नाम पर 160 लोगों को ठग लिया।

डांडिया के नाम पर लाखो की ठगी

मुंबई के बोरीवली इलाके में फाल्गुनी पाठक का डांडिया का प्रोग्राम चल रहा है, और इस डांडिया के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए काफी डिमांड रहती है, और टिकट भी काफी महंगा होता है।

इसलिए हर कोई कहीं यह पहुंच लगाने की जुगत में लगा रहता है कि कहीं टिकट का रेट कम हो जाए और इसी चक्कर में 160 लोगों को चार ठगों ने ऐसा ठगा कि वह अब जिंदगी भर याद रखेंगे गरबा खेलने को लेकर। चार आरोपियों ने मिलकर फाल्गुनी पाठक के गरबे का पास दिलाने के नाम पर 160 लोगों से ज्यादा लोगों के साथ 5 लाख 14 हजार की ठगी कर डाली।

चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पैसा लेने के बाद ठगों ने उन्हें पास भी नहीं दिया। जिसके बाद इस मामले को लेकर(MHB) पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई और चार आरोपियों को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का नाम आश्विन रमाकांत सुर्वे (24), श्रीपाल मुकेश बागडिया वय (38), सुशील राजाराम तिरलोटकर (30), संतोष भागवत गुंबरे (35) है।

चारो आरोपी दहिसर बोरीवली के रहने वाले

सभी आरोपी दहिसर बोरीवली के रहने वाले हैं।अजय बंसल,पुलिस उपायुक्त, परिमंडल 11 ने कहा की इन आरोपियों ने जिस गाड़ी में बैठकर पास की डीलिंग की थी। उस गाड़ी को भी (MHB) पुलिस ने हस्तगत कर लिया है। आगे की जांच (MHB)पुलिस कर रही है।

विगत 12 अक्टूबर को फाल्गुनी पाठक डांडिया का सस्ते दामों पर पास देने का लालच देकर 5 लाख रुपये की ठगी कर फरार होने वाले 4 आरोपियों को एमएचबी पुलिस ने गिरफ्तार करके उन लोगों के पास से 91 हजार रुपये नगद, एक इनोवा कार और एक आईफोन बरामद किया है। आगे की जांच चल रही है।

पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

जानकारी के मुताबिक 12 अक्टूबर को कांदिवली पूर्व ठाकुर विलेज में रहने वाले निहार मोदी 20 वर्ष ने एमएचबी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि विशाल शाह नामक एक व्यक्ति ने हमे फाल्गुनी पाठक डांडिया का पास सस्ते दामों में देने के लिए कहा हमने अपने दोस्तों , रिश्तेदारों और परिचितों को मिलाकर 156 लोगों का 5 लाख 14 हजार रुपये इकट्ठा कर उसको फोन किया तो उसने बोरीवली पश्चिम न्यू लिंक रोड हार्दिक मार्बल के पास बुलाया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

वह रिक्शे से अपने एक साथी के साथ आया। उसने निहार को कहा कि आप रुकिए आपको पास मिल जाएगा।और वह रिक्शे से चला गया।विशाल ने जब मोबाइल बंद कर दिया तो निहार को पता चला कि वह फंस गया है।निहार एमएचबी पुलिस स्टेशन पहुंचे।जहां उन्होंने पुलिस को सारी जानकारी दी।पुलिस ने धारा 420,406 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

दीपक हिन्डे के मार्गदर्शन में एक टीम तैयार

एमएचबी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर कुडालकर ने पुलिस उप निरीक्षक दीपक हिन्डे के मार्गदर्शन में एक टीम तैयार की ।बोरीवली से गोरेगांव और दहिसर चेकनाका तक लगभग 87 सीसीटीवी खंगाले जाने के बाद 18 अक्टूबर को दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़े।तथा 2 लोग 19 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए।आरोपी काफी चालाकी से ऑटोरिक्शा बदल बदल कर जाते थे और जिस नंबर की जानकारी पुलिस को दिया गया था उसे बंद कर दिया था जिसके कारण वे अभी तक पुलिस को चकमा देते रहे थे।

ये भी पढ़े