इंडिया न्यूज, जम्मू:
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले ही नेशनल कांफ्रेंस के संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र राणा के अलावा पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।

बता दें कि देवेंद्र राणा के स्वर पिछले कुछ दिनों से बदले-बदले से थे, जिस कारण पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे पार्टी बदल सकते हैं। देवेंद्र सिंह राणा ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला व उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात भी की थी। उनकी यह मीटिंग 2 घंटे तक चली थी। इसके बाद राणा ने कहा कि अब जम्मू के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

राणा ने कहा कि वे जम्मू के विकास और यहां के रोजगार के लिए बराबर अधिकार चाहते हैं। इतना हीं नहीं, राणा ने कहा कि प्रदेश के हितों को लगातार कमजोर करने की कोशिशें की रही हैं। लेकिन जाति-धर्म का भेदभाव किए बगैर लोगों ने शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपने संकल्प को मजबूत किया है।

Connect Us : Twitter Facebook