NCB Caught Drugs
इंडिया न्यूज, चेन्नई:

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। न केवल आर्यन खान केस में बल्कि ड्रग्स को रोकने के लिए कई जगह की जा रही छापेमारी को लेकर भी। फिलहाल हैदराबाद एनसीबी ने बड़ी मात्रा मतें सुडोफेड्रिन ड्रग्स पकड़ी है। यह ड्रग्स आस्ट्रेलिया भेजी जा रही थी। इस ड्रग्स को तस्करों ने लहंगों के बीच में इस तरह छिपाया था कि किसी को भी शक न हो सके। लेकिन एनसीबी की नजरों से शातिरों के मंसूबे फेल हो गए।

बताया जा रहा है कि इस सफेद रंग की ड्रग्स का वजन 3 किलोग्राम है। यह ड्रग्स लहंगों की फाल में छिपाई गई थी। लेकिन इस परिधान की फॉल लाइन के तह को खोलने के बाद प्रतिबंधित ड्रग्स का पता चला।

जानकारी के मुताबिक जिस पार्सल में ये लहंगे आए थे, उसे नरसापुरम, पश्चिम गोदावरी, आंध्र प्रदेश से बुक किया गया था और आस्ट्रेलिया भेजा जा रहा था। एनसीबी की टीम ने चेन्नई में कंसाइनर की पहचान की है। एनसीबी चेन्नई की टीम ने 2 दिनों के लंबे समय तक कन्साइनमेंट भेजने वाले के असली पते की पहचान की और 22 अक्टूबर को चेन्नई में उसे पकड़ लिया। जांच में पता चला कि ड्रग्स भेजने वालों ने फर्जी पते और दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है।

Connect With Us : Twitter Facebook