India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: दुनिया में बच्चों के लिए मां की गोद सबसे सुरक्षित और सुरक्षात्मक मानी जाती है। लेकिन राजस्थान के फलौदी जिले में एक मां अपने ही बच्चों के लिए मौत का कारण बन गई। मां ने अपने दो मासूम बच्चों को घर के पास बनी पानी की टंकी में फेंक दिया।
मां किसी बात से नाराज थी
गुस्से में आकर मां ने अपनी ममता को तार-तार करते हुए अपने दोनों बच्चों को पानी में फेंक दिया। घटना राजस्थान के फलौदी जिले के भाटिया गांव की बताई जा रही है। मां किसी बात से नाराज थी और गुस्से में आकर उसने अपने दोनों बच्चों को पानी की टंकी में फेंक दिया। गनीमत रही कि पानी का स्तर कम होने के कारण दोनों बच्चे पानी में डूबने से बच गए। इसके साथ ही जब आसपास के लोगों को इस बात का पता चला तो वे टंकी के पास पहुंचे और दोनों बच्चों को बाहर निकाला। जब तक बच्चों को बाहर निकाला गया तब तक बच्चे बेहोश हो चुके थे।
तत्काल उपचार मिलने से बच गई बच्चों की जान
आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत दोनों बच्चों को पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों की तत्परता से बची जान अस्पताल के डॉक्टरों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत तत्परता दिखाई और बच्चों का इलाज शुरू कर दिया। तत्काल उपचार मिलने से बच्चों की जान बच गई। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे अब खतरे से बाहर हैं। बच्चों को ऑक्सीजन दी जा रही है। हालांकि बच्चों को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और पूरी तरह ठीक होने के बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।
मानसिक रूप से बीमार थी मां
सूत्रों की मानें तो इन मासूम बच्चों की मां मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। मानसिक असंतुलन के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया होगा। इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की लेकिन कोई रिपोर्ट या शिकायत न मिलने के कारण अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
पैसों की हनक और सत्ता का नशा… पुणे हिट एंड रन केस में बड़ा ही झोल