Rajasthan Accident: पूरा देश जब नए साल के जश्न में डूबा हुआ था। उस दौरान राजस्थान के हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में अपनी जान गंवाने वाले सभी एक ही गांव के निवासी थे। रिपोर्टस के मुताबिक शनिवार रात कार और ट्रोले में जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कार सवार सभी 5 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है।
घायलों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को पल्लू पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान दो घायलों की मौत हो गई। गंभीर हालत में एक घायल को पल्लू सीएचसी लेकर जाया गया। जहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया है। हादसे में मरने वाले सभी लोगं की पहचान कर ली गई है।
ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पल्लू से सरदारशहर की और जा रहे ईंटों से भरे ट्रक की रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर सामने से आ रही कार से भिड़ गई। इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
Also Read: Earthquake: नए साल के पहले ही दिन दूसरा भूकंप, दिल्ली-हरियाणा के बाद बंगाल की खाड़ी में महसूस किए गए झटके