India News (इंडिया न्यूज़),West Bengal: पश्चिम बंगाल के उत्तर बंगाल की तीन सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है। फिर उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली से बड़ी संख्या में आग्नेयास्त्र और विस्फोटक बरामद होने की खबर है। एनएसजी कमांडो आधुनिक हथियारों के साथ संदेशखाली पहुंच गए हैं। उनके साथ बम निरोधक एवं जांच दस्ता भी है। लेकिन एनएसजी कमांडो संदेशखाली क्यों आए हैं? इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। कथित तौर पर संदेशखाली में भी बड़ी मात्रा में विस्फोटक पाए गए, जहां हथियार रखे गए थे।
सूत्रों के मुताबिक, एनएसजी का बम निरोधक और खोजी दस्ता विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से इकट्ठा करने, उन्हें सुरक्षित रूप से निर्धारित स्थान पर ले जाने और विस्फोटकों को निष्क्रिय करने का काम कर रहा है। इसके लिए रोबोट भी तैनात किये गये हैं।
West Bengal संदेशखाली मामले में CBI का कई ठिकानों पर रेड, छापेमारी के दौरान हथियार बरामद
संदेशखाली में तलाशी के दौरान मिले विदेशी हथियार
संदेशखाली में एनएसजी की तलाशी के दौरान विदेशी आग्नेयास्त्र बरामद किये गये हैं। सूत्रों के मुताबिक, सेंट्रल एजेंसी ने संदेशखाली से विदेशी पिस्तौल और राइफलें जब्त की हैं। बताया गया है कि अब तक कम से कम 15 घरेलू और विदेशी फायर आर्म्स मिले हैं। इनमें विदेश में बनी 9 एमएम और 7 एमएम की पिस्तौलें शामिल हैं। टीम को बम और कारतूस भी मिले। जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जमीन खोदकर तलाश की जा रही है।
संदेशखाली में शुक्रवार को चलाए गए सर्च ऑपरेशन को लेकर सीबीआई राष्ट्रीय चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपने जा रही है। केंद्रीय एजेंसी राष्ट्रीय चुनाव आयोग को यह जानकारी देने जा रही है कि आचार संहिता लागू होने के दौरान हथियार बरामद हुए थे।
गौरतलब है कि शेख शाहजहां के करीबी माने जाने वाले हफीजुल खान के रिश्तेदार अबू तालेब मोल्ला के घर से आग्नेयास्त्र और ताजा बम बरामद हुए थे। घटना के आधार पर एनएसजी कमांडो टीम भी संदेशखाली पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक, देशी बम, देशी और विदेशी फायर आर्म्स मिले हैं। इसीलिए एनएसजी की टीम को संदेशखाली में उतरना पड़ा।