Sharadiya Navratri Devotees will not get entry in the temple
बाहर से दर्शन करेंगे श्रद्धालु, खुला प्रसाद भी नहीं मिलेगा
सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को जारी किए निर्देश
लोकिन्दर बेक्टा, शिमला
Sharadiya Navratri : कोरोना संक्रमण के चलते शारदीय नवरात्र उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। इस दौरान श्रद्धालु केवल बाहर से ही भगवान के दर्शन कर सकेंगे। वहीं, इस दौरान मंदिरों में खुला प्रसाद भी नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में सरकार ने सभी जिला उपायुक्त को मंदिरों में दर्शन को लेकर जारी की गई एसओपी का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए हैं।
आज से शुरू हो रहे हैं नवरात्र
शारदीय नवरात्र 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और इस दौरान प्रदेश के शक्तिपीठों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। कोरोना संकट के चलते श्रद्धालुओं को मंदिर में बाहर से ही भगवान के दर्शन करने होंगे, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को बढ़ने से रोका जा सके। उधर, मंदिरों में भंडारों का आयोजन भी नहीं होगा।
बता दें कि श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने चैत्र नवरात्रों के दौरान भी प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर बंदिशें लगा दी थीं। इसके अतिरिक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए कतार में लोगों को दो गज की दूरी पर खड़े होने की हिदायत दी गई थी। श्रद्धालुओं को खुला प्रसाद देने पर प्रतिबंध लगाया गया था। इसके साथ-साथ मंदिरों में आयोजित होने वाले भंडारों पर भी पाबंदी लगाई गई थी। चैत्र नवरात्रों के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों को इस बार शारदीय नवरात्र के दौरान यथावत रखने का निर्णय लिया गया है।
कोरोना संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ : धीमान
उधर, अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) आरडी धीमान ने कहा कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसे देखते हुए शारदीय नवरात्रों के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी जिला उपायुक्तों को नवरात्रों के दौरान विशेष ध्यान रखना होगा, ताकि अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित न हो और श्रद्धालु मास्क लगाकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश करें। उनका कहना था कि हर दिन सुबह मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा।