India News (इंडिया न्यूज़), Ajay Jandial, Srinagar: श्रीनगर 18 अगस्त 2023; कश्मीर  सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए  बारामूला के उरी  में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर लश्कर-ए-तैयबा के 8 आतंकी  गिरफ्तार गिरफ्तार कर  हथियार और गोला-बारूद बरामद किये हैं। जानकारी के अनुसार बारामूला पुलिस और सेना की 16 सिखलाई ने चुरुंडा उरी में साझा तलाशी अभियान  के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो इलाके में घूम रहा था, जिसने सुरक्षाबलों को देख भागने की कोशिश की मगर सुरक्षाबलों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

खुलासे में 2 ग्रेनेड, 1 चीनी पिस्तौल हुआ बरामद

तलाशी के दौरान उसके पास से 2 ग्रेनेड बरामद किए गए और उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया, जिसकी पहचान शौकत अली अवान पुत्र अब्दुल करीम अवान निवासी के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान उसने अपने बाकि साथियों का खुलासा किया और बताया कि अहमद दीन पुत्र शुकुर दीन निवासी चुरुंडा उरी और मोहम्मद सादिक खटाना पुत्र उमर दीन निवासी चुरुंडा उसके साथ आतंकी गतिविडिओं में शामिल है। जिनसे पूछताछ की गई और उनके खुलासे पर 2 ग्रेनेड, 1 चीनी पिस्तौल, 1 बरामद हुआ।

पिस्टल मैगजीन और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए

उनके पास से पिस्टल मैगजीन और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वही एक अन्य मामले में , 11/08/2023 को पोवारियन थायल उरी में बारामुला पुलिस और सेना की 16 सिखली की संयुक्त सेना ने पोवारियन थाजल उरी में नाका चेकिंग के दौरान एक वाहन मारुति स्विफ्ट जिसका नंबर CHOID-9588 को रुकने का संकेत दिया। जिसपर वाहन में सवार लोगों ने रूककर सुरक्षाबलों को बताया की वो मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल जा रहे हैं, जिसके चलते सुरक्षाबलों को उनपे संदेह हुआ।

सुरक्षाबलों ने लिया हिरासत में…

नाका पार्टी ने तुरंत वाहन की तलाशी शुरू कर दी और तलाशी के दौरान 4 हैंड ग्रेनेड, 2 पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 10 जिंदा राउंड और 50 हजार नकद बरामद किए गए जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया। पकडे गए आतंकी सहायकों कि पहचान बाद में अख्तर भट पुत्र नियाज भट, निवासी तरज़ू सोपोर, मोहम्मद असलम खटाना पुत्र अता मोहम्मद निवासी चुरुंडा उरी, मुनीर अहमद पुत्र मोहिउद्दीन निवासी जबला उरी, मुदासिर यूसुफ गोकनो पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी क्रैंकशिवन और बिलाल अहमद डार पुत्र जीएच मोहिउद्दीन निवासी हरदुशिवा के रूप में हुई है।

लश्कर के आतंकवादियों के साथ हैं शामिल

आपको बता दें कि यह सभी आतंकी सहायक पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं के इशारे पर सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लश्कर के आतंकवादियों के साथ शामिल हैं।
वही अब जम्मू कश्मीर पुलिस ने भारतीय शस्त्र अधिनियम और यूए (पी) अधिनियम के तहत पुलिस स्टेशन उरी और बाकि अन्य मामलो में केस  दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

Read more: पहले डांस फिर हर्ष फायरिंग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल