New Year Celebration in Nainital and Shimla: नए साल से पहले पहाड़ी इलाकों में भीड़ बढ़ गई है। लोग नए साल 2023 का स्वागत करने के लिए पहाड़ी इलाकों में बड़ी संख्या में पहुंच रहें हैं। बता दें कि उत्तराखंड के मसूरी से लेकर नैनीताल और हिमाचल के शिमला से लेकर कुल्लू-मनाली तक पर्यटकों से फुल हो गए हैं। भीड़ बढ़ने की वजह से इन इलाकों में लोगों को ट्रैफिक की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। हिमाचल के मनाली से कुछ फोटो वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें कारों की लंबी लाइन देख सकते हैं।

आपको बता दें कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पहाड़ी इलाकों में पहुंचने से भले ही ट्रैफिक बढ़ गया हो, लेकिन दुकानदारों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। जिस पर एक स्थानीय दुकानदार ने कहा, “मनाली में 23-24 दिसंबर से ही भीड़ बढ़ गई थी, जिससे कारोबार में बढ़ोतरी हुई है। नए साल पर अच्छा कारोबार होता था, लेकिन इस बार और अच्छा हो रहा है।”

मनाली में बढ़ी लोगों की भीड़

पर्यटकों का रुझान मनाली की तरफ ज्यादा है और बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहें हैं। पर्यटन विकास निगम मैनेजर बी. एस. ओक्टा ने कहा कि होटल भी पिछले 4 से 5 दिन से भरे हुए हैं। जहां तक 31 दिसंबर का सवाल है, तो क्लब हाउस आदि जगहों पर लोगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इस बार पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है।

ट्रैफिक जाम देखने को मिला

नए साल का जश्न मनाने के लिए मनाली में बड़ी संख्या में सैलानी आए, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम देखने को मिला। लोग ट्रैफिक जाम के बीच डांस करते हुए नजर आ रहें हैं। मनाली घूमने आए एक पर्यटक ने कहा कि हम सुबह से यहां पर हैं और यहां से आगे तक नहीं बढ़ पाए। यहां पर आए लोग भी परेशान हो रहें हैं। हम अपील करेंगे की इस जाम को जल्द से जल्द खुलवाया जाए। हम यहां अपने दोस्तों के साथ आए हैं। अगर मनाली नहीं जा पाए तो कहीं और जाएंगे।

मसूरी, नैनीताल में होटल बुक होने पर ही जाएं

वहीं, उत्तराखंड के इलाकों में भी लोग बड़ी संख्या में नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहें हैं। ऐसे में पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं। पुलिस ने पर्यटकों को खास तौर पर कहा है कि जिनकी पहले से होटल की बुकिंग हो वही मसूरी, नैनीताल जाएं।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हमने देहरादून, मसूरी, नैनीताल, हलद्वानी, रामनगर और ऋषिकेश को लेकर खास तैयारी कर ली है। हमने दो-तीन गुणा अधिक ड्यूटी लगाई है। हमारे सारे अधिकारी सड़कों पर हैं। अगर पर्यटक मसूरी, नैनीताल जा रहें हैं तो वो तभी जाएं अगर उन्होंने पहले से होटल की बुकिंग की हो।