इंडिया न्यूज, किन्नौर।
Three Trackers’s Body Found In Kinnaur बुरन पास जोकि समूंद्र तल से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है, यहां गुरुवार को बर्फ के बीच दबे तीन ट्रैकर के शव निकाले गए हैं। बता दें कि रोहडू-जांगलिक से किन्नौर की सांगला वैली के लिए निकले 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल में तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कुछ लोगों को रेस्क्यू टीमों ने सुरक्षित निकाल लिया था। इससे पहले मंगलवार को भी बर्फीली हवाओं और बर्फबारी के कारण रेस्क्यू आॅपरेशन को रोकना पड़ा था।
दो ट्रैकर अभी भी लापता (Three Trackers’s Body Found In Kinnaur)
एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने बताया कि बुरन पास में पांच फीट ताजा बर्फबारी हुई है। उत्तरकाशी के हर्षिल से किन्नौर जिले के छितकुल के लम्खागा पास की ट्रैकिंग पर निकले दो ट्रैकर अभी भी लापता हैं। मौसम खराब होने के कारण कारण सेना के हेलीकॉप्टर भी नहीं उड़ पाए।
Also Read : Strange Case In kerala 17 साल की लड़की गर्भवती, यू-ट्यूब की मदद से बच्चे को दिया जन्म
Also Read : Kiran Gosavi Arrested : आर्यन खान ड्रग केस में किरण गोसावी पुणे से गिरफ्तार
Connect With Us : Twitter Facebook