India News Rajasthan ( इंडिया न्यूज ) Udaipur News: पिछले कुछ दिनों से तनाव झेल रहा उदयपुर एक बार फिर चर्चे में आ गया है। दरअसल यहां कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने मंदिर में मांस के टुकड़े फेंक दिए हैं। जिसके बाद लोगों के अंदर आक्रोश देखने को मिल रहा है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। वहीं प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील की गई है।
Also Read: Rajasthan Doctor Strike: रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं बंद, जानें पूरा मामला
कहां का है मामला
ये पूरी घटना उदयपुर के मोचीवाड़ा स्थित सांवरियाजी मंदिर की बताई जा रही है। किसी अज्ञात बदमाशों के द्वारा मंदिर की दहलीज पर बिरयानी के साथ मांस के टुकड़े फेंक दिए हैं। जब मोची समाज के लोगों को इसकी खबर मिली तो सभी आक्रोश में आ गए और सभी एक साथ हो कर इसका विरोध जताने लगे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को समझाने की कोशिश की गई।
प्रशासन से कार्रवाई की अपील
घटना के बारे में समाज के अध्यक्ष गोपाल मोची ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार देर रात को असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के पास बिरयानी के साथ मांस के टुकड़े फेंक दिए हैं। लोगों ने जब यह देखा तो उसका वीडियो भी बना लिया गया। सुबह होते ही जब यह बात समाज में फैली तो लोग आक्रोश में आ गए। स्थानी लोगों का कहना है कि यह तरीका बिल्कुल गलत है और प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।