India News (इंडिया न्यूज़), Karnal: बरसाती सीजन में घरों में सप्लाई हो रहा है असुरक्षित पेयजल। पब्लिक हेल्थ के ट्यूबवेलो पर नही हो रहा पानी का क्लोरिनेशन, पंप स्टेशनों पर लगे अधिकतर डोजर बंद। सरकार पेयजल की शुद्धता के लिए हर वर्ष करती है। करोड़ो खर्च बावजूद इसके लोगो के सेहत से खिलवाड़ जारी। इंडिया न्यूज़ हरियाणा की टीम की ग्राउंड रिपोर्ट में विभाग को पोल खुली।
अशुद्ध पानी पीने से पेट संबंधी कई होती है बीमारियां
मानसून सीजन में पानी के अंदर बैक्टीरिया आसानी से पनपता है। बैक्टीरिया युक्त पेयजल इंसान को बीमार कर सकता है। अशुद्ध पानी पीने से पेट संबंधी कई बीमारियां होती है। ऐसे में जरूरी है की मानसून सीजन में पेयजल की शुद्धता और गुणवता पर विशेष ध्यान दिया जाए। लोगो के घरों में सप्लाई हो रहे पानी को बैक्टीरिया रहित करने के लिए प्रदेश सरकार हर वर्ष करोड़ो रुपया खर्च करती है। इसके लिए ट्यूबवेल से सप्लाई हो रहे पानी का क्लोरिनेशन किया जाता है। क्लोरिनेशन के लिए प्रत्येक ट्यूबवेल पर हाइड्रो क्लोरिन दवाई का टैंक और मिक्सिंग के लिए डोजर मशीन लगाई जाती है । पानी की सप्लाई शुरू होने के साथ ही डोजर दवाई भेजना शुरू करता है ।
ठप्प पड़े है ट्यूबवेलो पर लगे क्लोरिनेशन के सिस्टम
करनाल में पब्लिक हेल्थ की वाटर सप्लाई का पानी इस्तेमाल कर रहे लोगो की सेहत बिगड़ सकती है। इंडिया न्यूज़ हरियाणा की ग्राउंड रिपोर्ट में अधिकतर सरकारी ट्यूबवेलो पर पानी का क्लोरिनेशन नही हो रहा। बूस्टिंग स्टेशन और ट्यूबवेलो पर लगे क्लोरिनेशन के सिस्टम ठप्प पड़े है । ऐसे में जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लाखो लोगो की सेहत पर भारी पड़ सकती है ।
बर्बाद हो रही है दवाई..
ग्राउंड रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कर्ण गेट स्थित बूस्टिंग स्टेशन से हजारों घरों को पानी को सप्लाई होती है। यहां हाइड्रो क्लोरिन दवाई मिक्स करने के लिए लगाए गए तीन डोजर खराब है। पंप आपरेटर ने बताया कि एक महीने से दो डोजर बंद है और एक डोजर की पाइप लीक होने के कारण दवाई बर्बाद हो रही है। शहर में सबसे पाश सेक्टर 13 में भी पेयजल सुरक्षित नहीं है । यहाँ ट्यूबवेल पर लगा कलोरिन का टैंक टूटा हुआ मिला और डोजर मशीन भी गायब थी । दूसरे ट्यूबवेल पर लगी डोजर मशीन भी बंद मिली। पंप आपरेटर ने बताया कि क्लोरिनेशन सिस्टम का पूरा जिम्मा ठेकेदार के पास है वे कई बार शिकायत करते है लेकिन ठेकेदार के कर्मचारी अनसुना करते है ।
Read more: सेवानिवृत शिक्षक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस