इंडिया न्यूज, बेंगलुरु:
बेशक हम आज 21वीं सदी में जी रहे हैं, पर आज भी जाति के आधार पर भेदभाव हो रहा है। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक में देखने को मिला, जहां दलित परिवार के एक बच्चे का जन्मदिन था और वह इस अवसर पर पूजा करने के लिए मंदिर चला गया। उसके मंदिर जाने पर जुर्माना भी लगाया गया।

जानकारी के अनुसार कर्नाटक के कोप्पल के मियापुरा गांव में एक दलित व्यक्ति के 4 साल के बेटे के जन्मदिन पर मंदिर में प्रवेश करने के लिए 25,000 रुपए जुर्माना लगाया गया। साथ ही उसे मंदिर परिसर को सैनिटाइज करने के लिए 10,000 रुपए का भुगतान करने के लिए भी कहा गया। हालांकि, जैसे ही इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो कार्रवाई भी की गई।

बता ये भी दें कि हाल ही में बंगाल में भी दलितों से भेदभाव का एक मामला सामने आया था। विश्व भारती विश्वविद्यालय (वीबीयू) के एक छात्र ने आरोप लगाया कि एक प्रोफेसर ने उसके साथ बातचीत करने से मना कर दिया और उसे ‘अशुद्ध’ तक बोल दिया।

Also Read : Hooda ने अपने आवास पर बुलाई विधायकों की आपात बैठक

Connect With Us: Twitter facebook