India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजधानी जयपुर स्थित रवींद्र मंच पर ढाई क्विंटल वजनी, साढ़े दस फीट ऊंची और 17 फीट लंबी कुरान लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कुरान की रचना करने वाले मौलाना जमील कादरी चिश्ती टोनकी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी कुरान है। यह कुरान टोंक से जयपुर रवीन्द्र मंच पर लाई गई है।
मुस्लिम समुदाय के लोग देखने आ रहे हैं कुरान
रमजान के महीने में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इस कुरान को देखने आ रहे हैं। मौलाना जमील कादरी चिश्ती टोनकी ने बताया कि कुरान की हर पंक्ति अरबी अक्षर अलिफ से शुरू होती है, इसलिए इसे अल्फी कुरान करीम भी कहा जाता है।
कवर पर सोने की प्लेट
कुरान के हर पन्ने पर 41 पंक्तियां लिखी हुई हैं। इसके कवर पर चांदी के कोने और सोने की प्लेट है। कुरान को खोलने और बंद करने के लिए पीतल की कुंडी का उपयोग किया गया है। कुरान के प्रत्येक पन्ने को पलटने के लिए दो लोगों की आवश्यकता होती है।
ये भी पढ़ें:-
- Bhutan PM in India: भूटान के प्रधानमंत्री का भारत आगमन, PM MODI से की मुलाकात
- Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में फाइनल हुआ सीट बंटवारा? इस दिन हो सकता है ऐलान