India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News : राजस्थान की भजनलाल सरकार सूबे के मंदिरों के लिए खुलकर खर्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि  इसके लिए सरकार ने अपने खजाने का मुंह खोल दिया है। सरकार प्रदेश के बड़े मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाने के साथ ही उन्हें आधुनिक तरीकों से तैयार करेगी।  भजनलाल सरकार देवस्थान विभाग के मंदिरों के पुजारियों का वेतन पहले ही बढ़ा चुकी है। अब इस साल 6 हजार वरिष्ठजनों को हवाई मार्ग से और 50 हजार वरिष्ठजनों को  AC ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।

विकसित करने का प्रावधान किया गया

CM ने रविवार को डूंगरपुर में खेरमाल में श्री जाम्बुखंड भैरवजी मंदिर जीर्णोद्धार महोत्‍सव में शिरकत की।  इस दौरान CM ने मंदिर को लेकर अपने विजन को जनता के सामने रखा।  उन्होंने कहा कि मंदिर सनातन संस्कृति की आत्मा है.। प्राचीन समय से ही भारत भव्‍य और दिव्‍य मंदिरों की भूमि रहा है।  इन मंदिरों के जरिए हमारी आध्यात्मिक कीर्ति दुनियाभर में फैली है।  उन्होंने कहा कि बजट 2025-26 में जनजातीय पर्यटन सर्किट विकसित करने का प्रावधान किया गया है।

7 हजार 500 रुपये प्रतिमाह किया

इसके तहत इस इलाके के त्रिपुरा सुंदरी- मानगढ़ धाम और बेणेश्वर धाम सहित अन्य धार्मिक स्थल इसमें शामिल होंगे।  इनके अलावा सीतामाता अभयारण्‍य, ऋषभदेव, गौतमेश्वर मंदिर, मातृकुंडिया आदि को भी शामिल किया गया है। CM  ने कहा कि राज्य सरकार ने मंदिरों में भोग की राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपये और पुजारियों के मानदेय को बढ़ाकर 7 हजार 500 रुपये प्रतिमाह किया है।  इसके साथ ही हमारी सरकार खाटूश्याम जी मंदिर को भव्यता प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपये के कार्य करवा रही है।