India News Rajasthan (इंडिया न्यूज) Rajasthan Road Accident : राजस्थान के धुंवालिया गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक गांव केसरपुरा के रहने वाले हैं।

धुंवालिया गांव के पास अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात दोनों युवक बाइक पर केकड़ी से अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग पर धुंवालिया गांव के पास अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। इससे नंदकिशोर पुत्र सत्यनारायण नायक उम्र 22 वर्ष व महेश नायक पुत्र कैलाश नायक उम्र 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।

युवक की सुबह उपचार के दौरान मौत

वहीं राहगीरों की सूचना पर दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां बाद नंदकिशोर नायक को गंभीर हालत में अजमेर रेफर कर दिया गया, वहीं महेश नायक को फ्रैक्चर के कारण देवली रेफर कर दिया गया।अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती नंदकिशोर नायक की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई।

बेंगलुरु के जंगल से निकलकर बाहर टहलने आया ये खुंखार जानवर, छूटे शहरवासियों के पसीने, दहशत में लोग

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में नये युग की शुरुवात ? BJP के मैनिफेस्टो से घाटी के लोगों की जागी उम्मीद 

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाडी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, खिताबी सूखे को खत्म करना होगा लक्ष्य