India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जिले में जानलेवा चाइनीज मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में 18 वर्षीय युवक जोयान सैय्यद का गला और हाथ चाइनीज मांझे से बुरी तरह कट गया। लहूलुहान हालत में युवक खुद बाइक से डीबी अस्पताल पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। डॉक्टरों ने उसके गले पर आठ और हाथ में चार टांके लगाए हैं। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है।
अलवर अस्पताल में ANM से मारपीट पर बवाल, नर्सिंग एसोसिएशन ने दी बड़ी चेतावनी
चलती बाइक पर जानलेवा हमला
घटना सुराणा आइस फैक्ट्री के पास की है, जब जोयान दुकान से घर लौट रहा था। रास्ते में मांझा उसकी गर्दन से टकराया, जिससे गहरा घाव हो गया। गला बचाने के प्रयास में उसके हाथ की उंगलियां भी कट गईं। खून से लथपथ जोयान ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को संभाला और निजी वाहन से अस्पताल पहुंचा। जोयान के दादा तैयब अली ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा, “प्रशासन को सब पता है कि मांझा कहां बेचा जा रहा है, लेकिन बड़ी कार्रवाई करने के बजाय वे सिर्फ दिखावे के लिए कुछ चरखियां जब्त कर लेते हैं।”
कोटा में पारिवारिक विवाद के बाद युवक ने नहर में लगाई छलांग,10 घंटे बाद मिला शव
एक और बच्चा घायल
इसी दिन वार्ड 40 के आठ वर्षीय मोहम्मद आहिल कुरैशी का भी हाथ चाइनीज मांझे से कट गया। वह छत पर पतंग पकड़ने की कोशिश कर रहा था, जब मांझे ने उसकी उंगलियां काट दीं। डॉक्टरों ने उसके हाथ पर दो टांके लगाए। घायलों के परिजनों ने मांग की है कि चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण चाइनीज मांझा लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है।