India News Rajasthan (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते चंबल नदी के सबसे बड़े बांध कोटा के गांधी सागर बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इसके चलते चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा स्थित राणा प्रताप सागर बांध और कोटा के जवाहर सागर बांध व कोटा बैराज के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
सबसे बड़े चंबल के बांधों के गेट गए खोले
दरअसल, मध्य प्रदेश क्षेत्र में भारी बारिश के कारण चार सबसे बड़े चंबल के बांधों के गेट खोले गए। लगातार गांधी सागर बांध से रविवार को पानी छोड़े जाने के कारण रावतभाटा के राणा प्रताप सागर बांध के दो गेट खोल दिए गए। वहीं यहां से पानी छोड़ा जा रहा है।वहीं चंबल माता की पूजा बांध के गेट खोलने से पहले की गई। वहीं इसकी जानकारी सायरन बजा कर दी गई। स्काडा सिस्टम के जरिए कंप्यूटर बटन दबाकर दोनों गेट खोले गए। पहला गेट 10:15 बजे और दूसरा गेट 11:54 बजे खोला गया।
इस सीजन में गांधी सागर के दूसरी बार और राणा प्रताप सागर के पहली बार गेट खोले गए हैं। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री नीरज अग्रवाल ने बताया कि शनिवार दोपहर गांधी सागर बांध के तीन स्लूस (छोटे) गेट खोलने और 62 हजार 296 क्यूसेक पानी की लगातार आवक के बाद राणा प्रताप सागर बांध का जलस्तर इसकी पूर्ण भराव क्षमता 1157.50 फीट के मुकाबले 1157.40 फीट पर पहुंच गयाइसलिए रविवार सुबह गेट खोलने का निर्णय लिया गया। सबसे पहले गेट नंबर 9 खोलकर 35 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। दूसरा गेट नंबर 10 खोला गया, जिससे 33 हजार क्यूसेक पानी की निकासी होने लगी। बांध का जलस्तर 1157.40 फीट पर स्थिर रखा जाएगा।
UP News: बरामदे में सो रहे पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस