India News (इंडिया न्यूज),Dausa News: दौसा के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र में होकर गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां सभी को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
2 लोग घायल हो गए
जांच के बाद डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 3 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। पहला हादसा एक्सप्रेस वे के 196 पिलर संख्या के समीप हुआ। जहां 2 कारों की भिड़ंत हुई जिसमें 2 लोग घायल हो गए।
गोली मार दी गई थी
वहीं एक अलग मामले में 14 दिन पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक युवक का शव मिला था, जिसका खुलासा पुलिस ने किया है। इस मामले में पुलिस ने कहा कि अवैध संबंधों में बाधा बनने पर बिहार निवासी आशानंद उर्फ पांडे शर्मा की गोली मार दी गई थी।