India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने 5 क्विंटल गांजे के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों से जब्त किये गए गांजे की मूल्य करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है। गांजे का उपयोग हरियाणा और पंजाब में न्यू ईयर सेलेब्रेशन के दौरान होने वाला था। IG विकास कुमार ने कहा कि साइक्लोनर टीम को अलग-अलग टास्क दिए गए हैं। साइक्लोनर टीम मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों को लगातार सलाखों के पीछे पहुंचाने में लगी है।
गुप्त चैंबर बनाया गया था
आपको बता दें कि साइक्लोनर टीम को एनसीबी के सहयोग से गांजे की खेप बरामद करने में सफलता मिली। IG विकास कुमार ने कहा कि ओड़ीशा और तेलंगाना से राजस्थान में गांजे की तस्करी बड़े स्तर पर हो रही है। तस्कर 5 क्विंटल गांजा ट्रक में लादकर जोधपुर के रास्ते हरियाणा और पंजाब ले जा रहे थे।
पूछताछ में पता चला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूचना पर साइक्लोनर टीम ने ट्रक को रुकवाया। दिखने में ट्रक खाली नजर आ रहा था। तलाशी के दौरान चैंबर से गांजे की खेप बरामद हुई। साइक्लोनर टीम ने गांजे की खेप को जब्त कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों से पूछताछ हो रही है। पूछताछ में पता चला है कि गांजा तस्करी का सरगना जोधपुर की जेल में।
इथियोपिया में बड़ा हादसा, नदी में ट्रक गिरने से 66 लोगों की मौत…मंजर देख कांप गए लोग