India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के झींमाता थाना इलाके में एक बच्चे की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  बच्चा 10 साल का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 400 रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें मासूम की मौत हो गई। आरोपी ने गुस्से में आकर बच्चे की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। मृतक का शव एक खंडहर धर्मशाला में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

पत्थर से कुचलकर हत्या

400 रुपए नहीं लौटाए तो छोटे भाई ने अपना गुस्सा निकाला और मासूम की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। 400 रुपए नहीं लौटाए तो छोटे भाई ने अपना गुस्सा निकाला और मासूम की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। घटना के वक्त मृतक की मां और बड़ा भाई मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। मृतक बच्चे की मां निर्मला देवी ने गोल्डू नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सुहागरात के अगले दिन दुल्हन की बिगड़ी हालत, जांच में डॉक्टर ने बताया लोग हैरान..