India News (इंडिया न्यूज),Bikaner News: SI भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक और नकल प्रकरण में विभागीय कार्रवाई करते हुए 8 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि यह कार्रवाई राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद की गई। बता दें कि निलंबित किए गए सब-इंस्पेक्टरों में श्रीगंगानगर जिले के करणपाल गोदारा, जगराज, मनीष बेनीवाल, श्रवण कुमार, मनीष, अंकित गोदारा, बीकानेर जिले की मंजू बिश्नोई और हनुमानगढ़ जिले की मंजू देवी शामिल हैं। सभी आरोपियों को SOG की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था।

सख्त कदम उठाया गया है

आपको बता दें कि IG ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में काफी समय से कार्रवाई लंबित थी क्योंकि प्रदेश सरकार और पुलिस मुख्यालय की अनुमति नहीं मिल पाई थी लेकिन अब शासन की मंजूरी मिलने के बाद बीकानेर रेंज द्वारा यह सख्त कदम उठाया गया है।

निलंबित किया

गौरतलब है कि SI भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक और नकल का मामला सामने आने के बाद राज्यभर में जांच पड़ताल शुरू की गई थी। बीकानेर रेंज के अलावा जयपुर, उदयपुर और कोटा रेंज में भी ऐसे मामलों में 11 SI को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। पुलिस ने यह कार्रवाई विभाग में अनुशासन, भर्ती में पारदर्शिता बढ़ावा देने के उद्देश्य से की है। पेपर लीक प्रकरण ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की छवि को धूमिल किया था, जिसके चलते रेंज के 8 SI को निलंबित किया गया है।

इस देश में लड़कों को पैसा देकर ये क्या कर रही हैं दुनिया भर की महिलाएं,खुलासे के बाद दंग रह गई पुलिस