India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में नाबालिग से हैवानियत का मामला सामने निकलकर आया है। आपको बता दें कि युवक पर 8 साल की नाबालिग बच्ची से घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है। शुक्रवार रात पेट में दर्द की शिकायत होने पर नाबालिग को भरतपुर के जनाना अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर को दिखाने के बाद घर वाले नाबालिग बच्ची को घर ले गए. जानकारी के मुताबित घर के बाहर खेलते समय नाबालिग बच्ची को युवक उठाकर ले गया।

घर वाले बेटी को घर ले गए

आपको बता दें कि सुनसान जगह पर युवक ने बच्ची के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग रोते हुए घर पहुंची। मां के पूछने पर बच्ची ने आपबीती बताई। नाबालिग बच्ची के परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग पीड़िता का मेडिकल कराया। नाबालिग ने पेट में दर्द की शिकायत की। उपचार के लिए बच्ची को जनाना अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर को दिखाने के बाद घर वाले बेटी को घर ले गए।

उम्र लगभग 29 साल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कामां थाना अधिकारी मनीष शर्मा ने कहा कि नाबालिग बच्ची के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के अनुसार बच्ची बाहर खेल रही थी। करीब 1 बजे गांव का युवक बच्ची को घर के बाहर से उठाकर ले गया। युवक की उम्र लगभग 29 साल बताई गई है।

प्रयागराज में चढ़ने लगा महाकुम्भ का रंग, वैष्णव अखाड़ों में विधि-विधान से हुई धर्म ध्वजा की स्थापना