India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime: अलवर जिले में रामगढ़ क्षेत्र के बगड़ तिराया थाना अंतर्गत बहाला गांव के जंगल में सोमवार को सूखे कुएं में 1 व्यक्ति का शव मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। बता दें कि ग्रामीणों ने इसकी सूचना बगड़ तिराया पुलिस को दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने सड़ी अवस्था में पड़े मृतक के शव को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाला।

पोस्टमार्टम कराया

शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने रामगढ़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया। जहां पर मृतक की पहचान फजरूद्दीन पुत्र सुफेदा जाति फकीर मुसलमान उम्र 45 वर्ष निवासी चिपराडा के रूप में हुई। पुलिस ने रामगढ़ अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में दोपहर बाद मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया।

मुकदमा दर्ज करवाया था

वहीं घटनास्थल पर एफएसएल टीम भी घटना का जायजा लेने के लिए पहुंची। मृतक के परिजन कासमदीन ने कहा कि मृतक फजरूद्दीन 2 फरवरी को घर पर मजदूरी की कह कर निकला था, लेकिन 2 दिन इधर-उधर तलाश करने के बाद 5 फरवरी को थाने में गुमशुदी का मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन आज 1 महिला खेतों पर जा रही थी, तो उसने सूखे कुएं में बदबू आने पर देखा कि उसमें लाश पड़ी थी।