India News (इंडिया न्यूज), Fire Accident: शहर के घास मंडी इलाके में मंगलवार देर रात एक जूते के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार, आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। आग लगने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में हुई देरी
ऐसे में, सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, शहर की संकरी गलियों की वजह से दमकल को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस कारण आग और अधिक भड़क गई और गोदाम के आसपास स्थित दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके तुरंत बाद दमकल विभाग के फायरमैन प्रशांत कुमार ने बताया कि रात को आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके तुरंत बाद टीम को मौके के लिए रवाना किया गया।
इलाके में दहशत, बड़ा नुकसान होने की आशंका
बता दें, फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जूते और अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई। आग के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोग आग के कारण हुए नुकसान को लेकर चिंतित हैं। शुरुआती जांच में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है और राहत कार्य जारी है।
बिहार के राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल