India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में युवा खतरनाक स्टंट करने से भी नहीं हिचक रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अजमेर पुलिस ऐसे स्टंटबाजों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में, इसी कड़ी में क्लॉक टावर थाना पुलिस ने ओवरब्रिज पर चलती कार के बोनट पर बैठकर हॉकी स्टिक के साथ रील बनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
बता दें, थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अजमेर सोशल मीडिया सेल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रख रही थी। बताया गया है कि, इसी दौरान पवन भट नाम के युवक का अकाउंट मिला, जिसमें उसने फ्लाईओवर ब्रिज पर चलती कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करते हुए वीडियो अपलोड किया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की और आरोपी की पहचान की। इसके बाद मांगलियावास निवासी पवन भट पुत्र जितेंद्र भट को गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसे में, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि सोशल मीडिया पर ज्यादा लाइक्स और फॉलोअर्स पाने के लिए उसने यह खतरनाक स्टंट किया था।* वह अपने दोस्तों के बीच रुतबा बढ़ाने और सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करना चाहता था।
कार जब्त, आगे की जांच जारी
जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की कार को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस प्रशासन ने युवाओं को इस तरह के खतरनाक स्टंट से बचने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी है। अजमेर पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा रही है और इस तरह के स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही से न केवल खुद की बल्कि दूसरों की जान को भी खतरा होता है।
बाथरूम में भूलकर भी न रखें ये चीजें वरना हो जाएंगे ऐसे बर्बाद कि सात पुश्ते भी रखेंगी याद