India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के चेचट इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एकतरफा प्यार में डूबे युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। 22 वर्षीय दानिश पुत्र छोटू खान ने अपने दर्द और आक्रोश को चार पन्नों के सुसाइड नोट में बयां किया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
रविवार रात, दानिश की हालत अचानक बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगीं। परिजन उसे तुरंत चेचट सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उसे झालावाड़ रेफर किया गया और सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सुसाइड नोट में गंभीर आरोप
दानिश ने अपने छोटे भाई साहिल के फोन का इस्तेमाल कर सुसाइड नोट का वीडियो बनाया। उसने कहा, “मेरा नाम दानिश है। मैं जो कदम उठा रहा हूं, उसकी जिम्मेदार मेरा प्यार और उसका परिवार है। उस लड़की ने मेरा सब कुछ उजाड़ दिया।” दानिश ने लिखा कि लड़की के परिवार ने उस पर मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाया, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया। उसने लिखा, “मैंने मोबाइल नहीं चुराया। लड़की और उसके घरवालों ने मेरे खिलाफ झूठे केस लगाए। मेरी आखिरी ख्वाहिश है कि मेरा जनाजा लड़की के घर के सामने से निकाला जाए। वे देखें कि उन्होंने एक मां से उसका जवान बेटा छीन लिया।”
स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका का अश्लील वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग और पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
पुलिस की जांच जारी
थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि दानिश का किसी लड़की से एकतरफा प्रेम था और वह उसकी शादी की खबर से परेशान था। लड़की के परिवार द्वारा लगाए गए चोरी के आरोपों ने उसकी स्थिति और खराब कर दी। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। सवाल उठ रहा है कि क्या यह मामला केवल प्रेम का था, या इसमें और भी गहराई छिपी है।