India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: अजमेर में रसद विभाग की टीम ने घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के अवैध व्यावसायिक उपयोग पर कड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों से 17 सिलेंडर जब्त किए। ऐसे में, यह अभियान बुधवार को चला, जिसमें अजमेर और किशनगढ़ में छापेमारी कर अवैध रूप से उपयोग किए जा रहे सिलेंडरों को ज़ब्त किया गया।

पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने किया ऐसा स्वागत, देखता रह गया पूरा अमेरिका, Trump की खुली रह गई आंखे

जानें अजमेर में हुई कार्रवाई

बता दें, परबतपुरा बाईपास स्थित सतनाम बेकर्स, आदर्श नगर में जय भोले टी स्टॉल, गढ़ी मालियान जोन्सगंज में बालाजी टी स्टॉल, दिल्ली वाला ढाबा और माखुपुरा टेंपो स्टैंड के पास स्थित फूड जोन पर रसद विभाग की टीम ने छापा मारा। इस दौरान 6 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। ज़ब्त सिलेंडरों को गुलाब गैस एजेंसी, अजमेर को सुपुर्द कर दिया गया। जिला रसद अधिकारी नीरज जैन ने बताया कि *घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। इस मामले में *ईसी एक्ट 1955 की धारा 6ए के तहत *जिला कलेक्टर के न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि **अवैध उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी*।

किशनगढ़ में भी बड़ी कार्रवाई

बता दें, किशनगढ़ में भी रसद विभाग की टीम ने महेश नगर स्थित श्री स्वीट्स एंड नमकीन, मदनगंज में बिस्मिल्लाह होटल, नेशनल एग सेंटर, द रॉयल कैफे और श्री अन्नपूर्णा मिष्ठान भंडार पर छापा मारा। इस दौरान 11 घरेलू गैस सिलेंडर ज़ब्त किए गए। ये सिलेंडर के.जी.एन. एचपी गैस सर्विस, किशनगढ़ को सुपुर्द किए गए। रसद विभाग ने घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के अवैध व्यावसायिक उपयोग के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का फैसला किया है। ऐसे में, विभाग ने कहा कि जनसुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

रमजान से पहले तबाह हो जाएगा ये मुस्लिम देश? इजरायल का खतरनाक प्लान आया सामने, सदमे में आए दुनिया भर के मुसलमान