India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले के चिड़ावा में हाल ही में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने और फायरिंग करने वाले कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरोह के मुख्य आरोपी दीपू चौधरी, प्रदीप पहलवान और प्रिंस डीडवाना को पुलिस ने बाजार में परेड करवाई। परेड के दौरान आरोपियों को मिठाई कारोबारी लालचंद पेड़ेवाला की दुकान पर ले जाया गया, जहां उन्होंने सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर और पैरों में गिरकर माफी मांगी। स्थानीय लोग इस दृश्य को देखकर दंग रह गए।

गंगापुर सिटी के जिला खत्म करने पर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार और याचिकाकर्ता से मांगा जवाब

दूकान पर हुई थी 3 राउंड फायरिंग

इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था। 16 दिसंबर की शाम गैंगस्टर के गुर्गों ने लालचंद पेड़ेवाला की दुकान पर तीन राउंड फायर किए और एक करोड़ रुपये की फिरौती की पर्ची छोड़ी थी इसमें धमकी दी गई थी कि पैसे न देने पर अगली गोली कारोबारी को मारी जाएगी। सीकर रेंज आईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 8 टीमें गठित कीं और अलग-अलग राज्यों में दबिश देकर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। इस दौरान आरोपियों को पनाह देने वाले अमित कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।

बदमाशों का सरेंडर जैसा माफीनामा

पुलिस ने आरोपियों को बाजार में उस जगह ले जाकर परेड करवाई, जहां उन्होंने फायरिंग की थी। दुकान पर पहुंचने के बाद, तीनों बदमाश दुकानदार सुभाष राव के पैरों में गिर गए और माफी मांगने लगे। इस घटना ने पूरे चिड़ावा में सनसनी मचा दी है। लोगों का कहना है कि यह पुलिस की एक बड़ी सफलता है। वहीं, मिठाई कारोबारी और उसके परिवार ने राहत की सांस ली है।

चूरू में चाइनीज मांझे से 18 वर्षीय युवक का गला और हाथ कटे, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप