इंडिया न्यूज़ , अजमेर।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार रात को पाली के रास थाना क्षेत्र के बाबरा पुलिस चौकी प्रभारी भागचंद शर्मा को चाैकी परिसर में 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। रिश्वत अवैध बजरी खनन निर्बाध रखने व अवैध तरीके से बजरी के डम्पर व ट्रैक्टर भरवाने के एवज में ली गई थी। चौकी प्रभारी ने परिवादी से रिश्वत की रकम बतौर मासिक बंधी के रूप में मांगी थी।
चौकी प्रभारी भागचंद शर्मा
ये भी पढ़ें : अक्षय तृतीया के दिन मांगलिक कार्य करना माना जाता शुभ
पुलिस चौकी प्रभारी पाली सोजत रोड निवासी भागचंद शर्मा ने परिवादी से 50 हजार रुपए की मासिक बंधी मांगी थी। परिवादी से 40 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। लेकिन परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। एसीबी टीम ने एएसआई भागचंद को चौकी कक्ष में 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। देर रात तक कार्रवाई जारी थी। कार्रवाई एसीबी अजमेर के एएसपी सतनाम सिंह के नेतृत्व में सीओ प्रभुलाल कुमावत ने अंजाम दी।
ये भी पढ़ें : दाल का पानी पीने से इम्यूनिटी होती है मजबूत
ये भी पढ़ें : बच्चों की सभी जिद्द न करें पूरी, करें समझाने की कोशिश
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !