India News (इंडिया न्यूज)Utkarsh Coaching Case: उत्कर्ष कोचिंग मामले में सरकार की ओर से पहली प्रतिक्रिया आई है। उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि इस मामले में दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने की बात भी कही। कोचिंग संस्थान में छात्रों के बेहोश होने के मामले पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि पूरा मामला मेरी जानकारी में है। मामले में जिसकी भी लापरवाही रही है और जहां भी चूक हुई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी तक इस मामले में कोचिंग को सील करने के साथ ही नगर निगम और एफएसएल की जांच भी च रही है।

अपने शरीर के इस खूबसूरत अंग से अरबों रुपए कमाती हैं ऑस्ट्रेलिया की ये ग्लैमरस हसीना

जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई- प्रेमचंद बैरवा

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि मामले में जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैरवा ने कहा कि कोचिंग मामले में सख्ती बरती जाएगी और किसी तरह की लीपापोती नहीं की जाएगी। उत्कर्ष कोचिंग के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम की टीम ने 2 घंटे तक की जांच, अब तक वजह साफ नहीं

नगर निगम की टीम ने कोचिंग भवन को सील कर दिया है। इससे पहले निगम की टीम करीब 2 घंटे तक अंदर जांच करती रही। बाहर आने के बाद नगर निगम के अधिकारी ने मीडिया से बात की। हैरानी की बात यह रही कि वे यह भी पता नहीं लगा पाए कि हॉल में प्रवेश और निकास के लिए एक ही गेट है या उससे ज्यादा। छात्रों ने बताया कि उस हॉल में एक ही गेट था।

वहीं छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की वजह का भी पता नहीं चल पाया है। नगर निगम अधिकारी का कहना है कि हो सकता है कि किसी ने कोचिंग में कोई स्प्रे छिड़क दिया हो जिसकी वजह से छात्र बेहोश हो गए। हालांकि निगम की जांच अभी भी जारी है और वह यह भी जांच कर रही है कि यहां किन नियमों का उल्लंघन किया गया। वहीं एफएसएल की टीम जांच करेगी कि आखिर वो कौन सी गैस थी जिसकी वजह से बच्चे बेहोश हुए और यह गैस कहां से आई? इससे पहले महेश नगर एसएचओ कविता शर्मा ने कहा था कि क्लास में धुआं रसोई में तड़का तैयार करने वाले रसोइए की वजह से हुआ और यही छात्रों के बेहोश होने की वजह बनी।

महिला सम्मान योजना पर सपा प्रमुख का बड़ा बयान, एक मंच पर आए अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल