India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan news: राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची चेतना को 10 दिन बाद बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है. उसके बचने की उम्मीद बेहद कम है. वह कपड़ों में लिपटी हुई मिली थी. वह 170 फीट की गहराई पर फंसी थी. एनडीआरएफ की टीम उसे कपड़ों में बांधकर बाहर निकल आई है.
चेतना को लेकर जिला प्रशासन कोटपूतली के लिए रवाना हो गया है. बच्ची को अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल ले जाने के रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एनडीआरएफ के जवानों ने चेतना को जिला बीडीएम अस्पताल पहुंचाया है. वहीं मौके परजिला कलेक्टर कल्पना भी मौजूद रही। एएसआई महावीर सिंह चेतना को लेकर बाहर आए हैं. इससे पहले जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि कुछ देर में चेतना को बोरवेल से बाहर निकाल लिया जाएगा.
करीब 170 फीट की गहराई पर सुरंग खोद रही टीमों को उसकी लोकेशन मिल गई है. इससे पहले बताया कि बच्ची को बाहर जल्द ही निकाल लिया जाएगा. जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी उसे बचाने की 5 से ज्यादा कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। चार बार उसे देशी जुगाड़ से बचाने की कोशिश की गई। इस दौरान परिजनों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। बोरवेल में फंसी चेतना करीब 8 दिन से हिल-डुल नहीं पा रही है।